कुछ ऐसे ही नजारे इन दिनों डूंगरपुर क्षेञ के हैं




वीर प्रसूता राजस्थान धरा के दक्षिण में अवस्थित है डूंगरपुर जिला। अपने अविस्मरणीय इतिहास और संस्कृति को अपने आंचल में समेटे डूंगरपुर ने अपनी स्थापना के सवा सात सौ साल पूरे कर दिए हैं। यहां के महान व्यक्तित्व, सतरंगी परंपराएं,सांस्कृतिक विविधता और अनूठा नैसर्गिक परिवेश ही इस ब्लॉग की विषयवस्तु है।